Gold Silver

चोरों ने सेंधमारी कर ऑफिस से लाखों का माल और नकदी की पार

चोरों ने सेंधमारी कर ऑफिस से लाखों का माल और नकदी की पार
बीकानेर। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीl।  यहां सूने मकानो और सरकारी संपत्ति की  चोरी की वारदाते  हो रही है वहीं रानी बाजार इंडस्ट्री एरिया में ओसवाल इंडस्टरीज में सेंधमारी  कर चोर लाखों रुपए की नगदी और माल चोरी कर ले गए । फैक्ट्री के मालिक को चोरी की वारदात का सुबह पता चला जब ताले टूटे हुए वह सामान बिखरा हुआ फर्श पर मिला।  सूचना के बाद पहुंची गंगा शहर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुयायना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस  मामले की तहकीकात में जुटी है।
Join Whatsapp 26