Gold Silver

सीनियर पीटीआई एग्जाम-2022 का रिजल्ट जारी, 461 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

सीनियर पीटीआई एग्जाम-2022 का रिजल्ट जारी, 461 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया। यह परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन मुख्य सूची में 296 अभ्यर्थी शामिल हैं। यह परीक्षा गत वर्ष 30 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 34 हजार 781 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। इनमें से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20185 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी तरह दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20 हजार 003 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद 12 फरवरी से 15 फरवरी तक काउंसिलिंग का आयोजन हुआ। काउंसिलिंग में गैरमौजूद रहे अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर देते हुए 23 फरवरी को बुलाया गया। अब आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। मुख्य सूची में टीएसपी क्षेत्र के 7 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 289, कुल 296 विद्यार्थी शामिल हैं। जबकि आरक्षित सूची में 96 अभ्यर्थी शामिल हैं।

Join Whatsapp 26