
बीकानेर: उमस और गर्मी के बाद रात में आंधी के साथ हुई बारिश, जाने आज कैसा रहेगा मौसम






बीकानेर: उमस और गर्मी के बाद रात में आंधी के साथ हुई बारिश, जाने आज कैसा रहेगा मौसम
बीकानेर। भले ही दिन का तापमान 42.4 डिग्री हो पर अहसास 46 डिग्री का रहा। ये कोई और नहीं बल्कि मौसम विभाग कह रहा है। बीकानेर तीखी धूप, शांत हवा और ऊपर से 57 प्रतिशत नमी के कारण लोग दिन भर गर्मी में परेशान रहे। रात को आंधी और बारिश के बाद लोगों को कुछ राहत मिली। बीकानेर शहर के कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई। दिन की शुरूआत ही गर्मी से हो रही है। न्यूनतम तापमान अलसुबह नापा जाता और तब न्यूनतम तापमान 32.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। इससे अंदाजा हो गया कि दिन में गर्मी का अहसास कहां तक जाएगा। नौ बजे ही धूप इतनी चटक हो गई कि धूप आंखों में चुभने लगी। दोपहर होते होते तो गर्मी परवान पर आ गई। शाम चार बजे मौसम विभाग ने आंका कि पारा भले ही कुछ कम हो पर बीकानेर में अहसास 46 डिग्री रहा। ऊपर से जो आर्द्रता दो दिन पहले 47 प्रतिशत थी वो अब 57 प्रतिशत हो गई। नमी जितनी ज्यादा होगी गर्मी में घुटन उतनी ही ज्यादा होगी। हालांकि ज्यादा नमी से बारिश की भी संभावना मजबूत होती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बादल छाने के संकेत तो दिए हैं। हो सकता है कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो। पारा इससे कुछ कम हो सकता है पर उमस फिर भी परेशान करेगी। रात करीब ग्यारह बजे तेज आंधी आई। इस दौरान जो लोग रास्ते में थे आसपास शरण लिए। आंधी से मामूली नुकसान की सूचना भी रही। आंधी के साथ ही शहर के कुछ इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी से लोगों ने राहत महसूस की। शहर के घड़सीसर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों ने राहत महसूस की। वहीं


