Gold Silver

NEET परीक्षा नहीं होगी रद्द, शिक्षा मंत्री बोले- सरकार बना रही हाई लेवल कमेटी

NEET परीक्षा नहीं होगी रद्द, शिक्षा मंत्री बोले- सरकार बना रही हाई लेवल कमेटी

नई दिल्लीः NEET-UG परीक्षा को लेकर जारी हुए रिजल्ट के बाद से ही पूरे देशभर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. नतीजों के सामने आने के बाद ही एग्जाम में धांधली के आरोप लगना शुरू हो गए है. और विरोध किया गया. ऐसे में पेपर लीक को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिहार सरकार से संपर्क में है. जल्द विस्तृत रिपोर्ट आएगी.

दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. सरकार हाई लेवल कमेटी बना रही है. छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है. जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी. संवेदनशील मामले पर अफवाह नहीं फैलाए. किसी भी सुधार के लिए हम तैयार है. परीक्षा को लेकर पटना से रिपोर्ट आई है. मामले में डिटेल रिपोर्ट जल्द आएगी. NEET परीक्षा अभी रद्द नहीं होगी. लाखों छात्रों के हित का ध्यान रखना जरूरी है.

Join Whatsapp 26