
पुलिस ने अवैध रूप से संचालित शराब ठेका पकड़ा,एक आरोपी गिरफ्तार, शराब का स्टॉक जब्त






पुलिस ने अवैध रूप से संचालित शराब ठेका पकड़ा,एक आरोपी गिरफ्तार, शराब का स्टॉक जब्त
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर में सदर थाना पुलिस ने सूरतगढ़ बाईपास पर अवैध रूप से संचालित शराब ठेका पकड़ा। कार्रवाई में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर ठेके से शराब भी जब्त की गई। यह शराब ठेका कुछ समय पहले इसी जगह पर संचालित हो रहा था। बाद में आसपास के लोगों के विरोध पर इसे कुछ दूरी पर अन्य जगह शिफ्ट कर दिया, लेकिन दुकान मालिक ने यहां भी शराब बिक्री जारी रखी। जांच अधिकारी सदर थाने के SI हंसराज ने बताया कि सूरतगढ़ बाईपास पर संचालित शराब ठेके को कुछ दिन पहले लोगों के विरोध के बाद कुछ दूरी पर शिफ्ट कर दिया गया। शराब खरीदने वालों के यहां लगातार पहुंचने के चलते ठेका संचालक ने यहां भी बिक्री जारी रखी और मौके पर बड़ी मात्रा में शराब का स्टॉक रखा। पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके से शराब का स्टॉक जब्त कर लिया गया। शराब बिक्री कर रहे राहुल पुत्र पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे अलग-अलग ब्रांड की 114 शराब की बोतलें, 228 बीयर की बोतलें और 277 पव्वे बरामद किए गए।


