Gold Silver

शहर के सबसे भीड़भाड वाले मार्केट में लगी आग मची अफरा तफरी

 

शहर के सबसे भीड़भाड वाले मार्केट में लगी आग मची अफरा तफरी
बीकानेर। शहर के सबसे भीडभाड़ वाले मार्केट तौलियासर भैरुजी गली में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने से एकबारगी हडक़ंप मच गया क्योकि इस इलाके में फायर बिग्रेड नहीं आ सकती है। व्यापारी विशाल व्यास से मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल मार्केट के आगे लगे बिजली के पोल पर अचानक आग लग गई।देखते देखते आग बढऩे लगी। मार्केट के व्यापारियों ने मिट्टी डालकर आग बुझाई।इस प्रकार वहाँ के व्यापारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।आपको बता दे कि यदि तौलियासर भैरु जी मे ऐसी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो वहाँ अतिक्रमण और संकरी सडक दमकल का पहुंचना बहुत मुश्किल है।

Join Whatsapp 26