Gold Silver

चिरंजीवी योजना को विफल बताने पर भड़के पूर्व सीएम गहलोत, बोले यह नहीं होती तो बिक जाते लोगों के घर

चिरंजीवी योजना को विफल बताने पर भड़के पूर्व सीएम गहलोत, बोले यह नहीं होती तो बिक जाते लोगों के घर

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बजट पूर्व चर्चा में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को विफल बताने पर पलटवार करते हुए कहा है कि निजी अस्पतालों के कुछ डॉक्टरों को असत्य बोलकर अच्छी योजना एवं मेडिकल जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने से बचना चाहिए। गहलोत ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘कल बजट पूर्व चर्चा में किसी डॉक्टर द्वारा मेरे ऑपरेशन पर तथ्यात्मक रूप से गलत बयान मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है। मेरा हार्निया का ऑपरेशन फरवरी, 2019 में हुआ था जबकि चिरंजीवी योजना मई 2021 से शुरू हुई थी।’

उन्होंने कहा, ‘मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज, पैरों के अंगूठों में फ्रैक्कर एवं कोविड के बाद हैप्पी हाइपोक्सिया होने पर इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में ही हुआ जिसके कारण मैं वहां कुछ दिन भर्ती भी रहा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर ही इलाज करवाया। चिरंजीवी योजना से लाखों लोगों के जीवन में सुधार हुआ है। अगर ये योजना न होती तो न जाने कितने गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के जमीन-जायदाद इलाज में बिक जाते। निजी अस्पतालों के कुछ डॉक्टरों को ऐसा असत्य बोलकर एक अच्छी योजना एवं मेडिकल जैसे पवित्र पेशे को को बदनाम करने से बचना चाहिए।’
गहलोत  ने कहा, हमारी सरकार ने राइट टू हेल्थ का कानून बनाया जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में निशुल्क इलाज हो सके। वर्तमान सरकार को डॉक्टर एसोसिएशन के साथियों को विश्वास में लेकर राइट टू हेल्थ के नियम जल्द से जल्द बनाकर लागू करने चाहिए जिससे राजस्थान के हर निवासी को इलाज का अधिकार मिले।’ उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बजट पूर्व चर्चा में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने पूववर्ती कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को इस सदी की सबसे विफल योजना बताई थी।

 

Join Whatsapp 26