
विश्व कप में आईसीसी को मिले भ्रष्टाचार के संकेत, पूर्व क्रिकेटर पर लगा आरोप






विश्व कप में आईसीसी को मिले भ्रष्टाचार के संकेत, पूर्व क्रिकेटर पर लगा आरोप
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जारी टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप चरण समाप्त हो चुका है। बुधवार को सुपर-8 का आगाज होगा। इस बीच आईसीसी को भ्रष्टाचार के संकेत मिले हैं। केन्या के एक पूर्व क्रिकेटर पर युगांडा के खिलाड़ी से भ्रष्टाचार को लेकर संपर्क करने का मामला सामने आया है। हालांकि, आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने तुरंत ही निपटा दिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना गयाना में लीग चरण के मैचों के दौरान घटी जहां केन्या के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने अलग-अलग नंबरों से युगांडा की टीम के सदस्य से लगातार संपर्क करने की कोशिश की। युगांडा के खिलाड़ी ने आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वहां मौजूद एसीयू अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने इस पर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए सभी एसोसिएट टीमों को केनिया के इस पूर्व खिलाड़ी से सतर्क रहने को कहा। एक सूत्र ने कहा, “यह हैरानी वाली बात नहीं है कि उस व्यक्ति ने युगांडा की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी को निशाना बनाया। बड़ी टीमों की तुलना में छोटे देश आसान लक्ष्य होते हैं लेकिन इस मामले में खिलाड़ी ने जल्द ही आईसीसी को सूचित करके अच्छा काम किया।” युगांडा ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी पर जीत से की लेकिन इसके बाद उसे अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। उसने चार में से अपने तीन मैच गयाना में खेले। एक अन्य सूत्र ने कहा, “खिलाड़ियों विशेष कर छोटे देश के क्रिकेटरों से हर समय संपर्क किया जाता है। टी20 विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में अधिक सतर्कता बरती जाती है और अगर किसी पेशकश की जानकारी आईसीसी एसीयू को दी जाती है तो फिर प्रोटोकॉल के अनुसार उचित जांच की जाती है।”


