Gold Silver

शहर के इस इलाके में गैस सिलेंडर में लगी आग, जोशी ने दिखाई हिम्मत, नही तो हो जाता बड़ा हादसा

शहर के इस इलाके में गैस सिलेंडर में लगी आग, जोशी ने दिखाई हिम्मत, नही तो हो जाता बड़ा हादसा
बीकानेर। शहर के आचार्य घाटी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक घर में रखी गैस टंकी में आग लग गई। लेकिन समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंची यह तो गनीमत रही है एक युवक ने अंदर घुसकर जलती टंकी को बाहर लेकर आ गये अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो जाता। मिली जानकारी के अनुसार आचार्य घाटी के नीचे डागा सदन में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया उस समय आग देख कर पड़ौसी व आस पास के लोग सहम गये एकबारगी अफरा तफरी सी मची गई। बताया जा रहा है आग गैंस की टंकी में लगी जिसने विकाराल रुप ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि कोई भी अंदर नहीं जा सकता था लेकिन उसी समय शहर जिला कांग्रेस महासचिन आंनद कुमार निकल रहे थे उन्होंने पूछा क्या हुआ तो लोगों ने बताया कि आग लग गई है और फायर बिग्रेड भी मौके पर नहीं पहुंची है। तभी जोशी अंदर गये देखा तो गैंस की टंकी के चारों तरफ आग लग हुई थी। जोशी ने तुरंत युवाओं का सहयोग लेकर रसोई के अंदर जाकर पहले जलती टंकी के वॉल बंद किया फिर गिला कपड़ा कर टंकी को उठाकर बाहर लेकर आये तब कही जाकर मौहल्लेवासियों व आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली। सभी ने जोशी का आभार प्रकट किया वे उनके साहस को सराह।

Join Whatsapp 26