Gold Silver

बाइक पर आकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को दिया था अजांम, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

बाइक पर आकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को दिया था अजांम, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
बीकानेर। जिले के महाजन थाना पुलिस ने जनवरी माह में अर्जुनसर कस्बे में हुई चोरी की बड़ी वारदात के मामले में दो शातिर चोरों को जैसलमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से 20 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि जनवरी माह में अर्जुनसर कस्बे में तीन घरों में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। कुछ समय पूर्व जैसलमेर क्षेत्र के रामगढ़ में पकड़े गए चोरों ने अर्जुनसर में चोरी करना स्वीकार किया था। महाजन पुलिस ने जैसलमेर जेल से टिब्बी थाना क्षेत्र के मल्लाखेड़ा निवासी सुखराम बावरी व गुरुबच्चन बावरी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि जनवरी माह में बाइक पर अर्जुनसर आकर चोरी की थी।

Join Whatsapp 26