
मंत्री किरोडी लाल ने इस्तीफे के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, सचिवालय जाने और खुद की गाड़ी उपयोग करने पर भी बोले






मंत्री किरोडी लाल ने इस्तीफे के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, सचिवालय जाने और खुद की गाड़ी उपयोग करने पर भी बोले
जयपुर। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफे के सवाल को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए जबाव दिया है। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में इस्तीफे के सवाल पर पहले तो मुंह पर अंगुली रख ली और दुबारा पूछने पर ‘मौनं स्वीकृति लक्षणम्’ बोले। इसके बाद उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि सरकार में रहकर ही काम किया जाए। वे तो पहले सरकार से बाहर रहकर भी रीट परीक्षा रद्द करा चुके है। विभाग का काम नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे तो हर जगह काम करते हैं। यहां भी कृषि अधिकारी आए है और किसान भी है। राजस्थान के सचिवालय जाने की बात किरोड़ी बोले कि आज तो छुट्टी है, कल देखते हैं। गाड़ी खुद की उपयोग करना आदत है।


