
कौन तोड़ पाएगा हनुमान बेनीवाल का रिकॉर्ड? 5 करोड़ रुपये सिर्फ एक दिन में लगाए ठिकाने







कौन तोड़ पाएगा हनुमान बेनीवाल का रिकॉर्ड? 5 करोड़ रुपये सिर्फ एक दिन में लगाए ठिकाने
जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। देसी अंदाज में काम करने वाले और विरोधियों पर सीधा सियासी हमला करने वाले बेनीवाल पिछले दिनों संसद में घुसे दो युवकों को पीटने के मामले में भी सुर्खियों में रहे। हनुमान बेनीवाल के नाम अब एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से विधायक बने बेनीवाल ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के द्वार खोल दिए। विधायक कोष की पूरी 5 करोड़ रुपए की राशि को विकास कार्यों में खर्च करने के लिए एक ही दिन में अनुशंसा जारी कर दी। यानी जो राशि पूरे एक साल में खर्च करने के लिए विधायक को मिलती है। उस राशि को सिर्फ एक ही दिन में और एक ही ऑर्डर में खर्च करने की अनुशंसा कर दी। ऐसा करने वाले बेनीवाल शायद पहले विधायक हैं। अब देखना है कि उनका यह रिकॉर्ड कौन तोड़ा पाता है।
नागौर से सांसद निर्वाचित हुए हैं बेनीवाल
आप सोच रहे होंगे कि हनुमान बेनीवाल ने विधायक कोष की एक साल में खर्च की जाने वाली 5 करोड़ रुपए की राशि को एक ही दिन में विकास कार्यों में खर्च की अनुशंसा क्यों जारी की। दरअसल खींवसर विधायक बेनीवाल अब नागौर से सांसद निर्वाचित हुए हैं। कांग्रेस के साथ गठबंधन करके आरएलपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की थी। बेनीवाल को अब विधायक पद से इस्तीफा देकर सांसद पद की शपथ लेनी है। ऐसे में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने से पहले ही विधायक कोष के तहत मिलने वाली 5 करोड़ रुपए की राशि को अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग गांवों में विकास कार्य हेतु खर्च करने की अनुशंसा कर दी।


