
बीकानेर: शोरूम में लूट और मारपीट, 9.7 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश







बीकानेर: शोरूम में लूट और मारपीट, 9.7 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश
बीकानेर। जिले के लूणकरनरसर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक शोरुम में कुछ लोगों ने घुसकर मारपीट व नगदी छीन कर भागने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरनरसर स्थित फैशन जोन शोरुम में दिनदहाड़े 10 लोग घुसे और बातचीत करने लगे बाद में सभी ने मिलकर मौके पर मारपीट शुरु कर दी जिसमें पूर्णाराम, रामस्वरुप व महावीर नामक युवक चोटिले हुए है। हमलावारों ने मारपीट कर शोरुम से 970000 रुपये की लूट कर मौके से भाग गये। अभी तक जानकारी सामने आई उसमें 10 हमलावरों में से एक नाम दीनदयाल गोदारा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंची गई है। मामले की छानबीन कर रही है।


