
बीकानेर: पिस्टल दिखाकर डराया और चाकू से किए वार







बीकानेर: पिस्टल दिखाकर डराया और चाकू से किए वार
बीकानेर। पिस्टल दिखाकर डराने और चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में रामपुरा बस्ती निवासी रूकमणी दास पुत्र राजेश कुमार ने ओमप्रकाश पुत्र हेमाराम, शिव नाई व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गली नम्बर 11 रामपुरा बस्ती 14 जून की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर उसे डराया। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी पर चाकू से वार किए और नीचे गिरा दिया। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने थप्पड-मुक्कों से मारा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


