Gold Silver

कार में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, महिला सहित एक फरार

कार में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, महिला सहित एक फरार

खुलासा न्यूज़। पंजाब से श्रीगंगानगर के गांव तीन वाई की तरफ हेराइन लेकर आया एक युवक शुक्रवार रात पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वह अपने दो साथियों के साथ गांव तीन वाई में हेरोइन बेचने की फिराक में था। पुलिस को उन पर शक नहीं हो, इसके लिए उन्होंने अपने साथ एक महिला को भी रखा हुआ था। तीनों तस्कर पंजाब के अबोहर के रहने वाले हैं और श्रीगंगानगर के गांव तीन वाई में नशा बेचने के लिए आए थे। तीनों के पास एक कार थी। पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गए। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी के दो साथी मौके से कार लेकर फरार हो गए।

साथी को छोड़ भागे

कार्रवाई सदर थाने के एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें इलाके में हेरोइन लाए जाने की सूचना थी। इस पर गांव तीन वाई में भारतमाला पुल के नीचे पहुंचे। यहां कार के साथ एक महिला और दो युवक खड़े थे। पुलिस को देखते ही तीनों घबरा गए। तीनों ने आनन फानन में कार में बैठने का प्रयास किया। आरोपियों में शामिल महिला और एक अन्य युवक तो मौके से फरार हो गए लेकिन आरोपी पकड़ा गया। वह मौके पर कार के पीछे भागता रह गया। उसने पैदल भागने की कोशिश की लेकिन तब तक पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह पंजाब के अबोहर के सिटी एक थाना क्षेत्र का कुलविंद्र सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह है और पंचपीर का रहने वाला है। उसने बताया कि कार पंजाब के अबोहर की है। उसमें उसके दो साथी सवार थे। इनमें एक महिला शामिल है। तीनों इस इलाके में नशा बेचने का काम करते हैं। किसी को शक नहीं हो इसके लिए महिला को साथ रखते हैं। तलाशी में उसके पास 28 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले की जांच जवाहर नगर थाने के एसआई नरेश कुमार को दी गई है।

Join Whatsapp 26