
तीखे गर्मी के तेवर, बीकानेर में पारा 38 पार






जयपुर। प्रदेश में दिन में चल रही पश्चिमी हवा के असर से गर्मी अब तीखे तेवर दिखाने लगी है। प्रदेश में दिन में झुलसाती गर्मी का असर अब बढऩे लगा है। आगामी दो तीन दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के मैदानी इलाकों में अंधड़ चलने और दिन में पारा 40 डिग्री या उससे ज्यादा रहने का अनुमान है। राज्य के जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर जिले में 13 और 14 अप्रेल को 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार धूल भरी आंधी आ सकती है। रविवार सुबह राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया। वहीं कोटा का पारा 41 डिग्री और बाड़मेर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। आइए डालते हैं
राज्य के विभिन्न जिलों के तापमान
जयपुर 39.6 23.0
सीकर 36.0 20.0
कोटा 41.0 22.6
डबोक 37.6 21.0
बाड़मेर 40.7 25.6
जैसलमेर 38.5 24.4
जोधपुर 39.8 23.7
फलौदी 38.0 26.0
बीकानेर 38.7 25.4
चूरू 38.5 20.1
श्रीगंगानगर 37.2 20.4


