Gold Silver

पहले जानकार को दिये फिर मांगने की बुरी तरह से की मारपीट

पहले जानकार को दिये फिर मांगने की बुरी तरह से की मारपीट
बीकानेर। जानकार को पैसे देने और वापस मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में वैद्य मघाराम कॉलोनी सुनारों की बगेची के पास रहने वाले रमजान अली पुत्र सतार अली ने ताहिर पुत्र निसार निवासी सिटी कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 नवम्बर 2020 की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसका जानकार दोस्त है। जिसके चलते उसे जब पैसे की जरूरत पड़ी तो प्रार्थी ने उसे 1 लाख 20 हजार रूपए उधार दिए। कुछ समय बाद जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करता रहा। प्रार्थी के अनुसार आरोपी से जब पैसे मांगे तो गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26