Gold Silver

शहर में सैकड़ों स्पा सेंटरों पर होते है अनैतिक काम! पुलिस एक दो कार्यवाही करके इतिश्री कर लेती है

शहर में सैकड़ों स्पा सेंटरों पर होते है अनैतिक काम, पुलिस एक दो कार्यवाही करके इतिश्री कर लेती है
बीकानेर(शिव भादाणी ) छोटी काशी के नाम प्रसिद्ध बीकानेर शहर को पिछले काफी लंबे से किसी की नजर सी लग गई है। शहर में जिस तरहसे नशे व स्पा सेंटरों ने घेरा है इससे लगता है आने वाले समय में अपराध का ग्राफ और बढेगा। अभी दो दिन पहले ही पुलिस नेशहर के कोटगेट थाना इलाके में स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा तो पुलिस अचंभित रह गई। क्योकि स्पा सेंटर के अंदर खुले आम वैश्ववर्ती चल रही थी जिसमें लड़कियां सभी बीकानेर से बाहर की थी। इससे यह साफ हो गया कि शहर के सभी स्पा सेंटरों परइस तरह के अनैतिक काम होते है। जबकि पुलिस को इसकी पूरी जानकारी है फिर भी इन पर कार्यवाही नहीं करती है। प्राय:देखा जाता है पुलिस की रेड से पहले ही इन स्पा सेंटरों के संचालकों के पास पुलिस आने की सूचना मिल जाती है।स्पा सेंटरों पर कहां कहां लड़कियां काम करती है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है जबकि इन स्पा सेंटरों पर दिल्ली,श्रीगंगानगर, गाजियाबाद,जयपुर व भारत से बाहर की लड़कियां भी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्पा सेंटरों पर बंगलादेश व नेपाल की लड़कियां काम करती है। इतने बड़े स्पर पर काम हो रहा है और पुलिस के पास इन स्पा सेंटरों पर काम करने वाली लड़कियों का पुलिस के पास कोई डाटा नहीं है कि लड़कियां कहा कहा से आई और बीकानेर शहर में कहां कहां रहती है क्या इनका पुलिस वैरिफेकशन है या नहीं जबकि बीकानेर बॉर्डर एरिया है जहां हर समय जासूसी का खतरा रहता है। इतना होने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं है। प्राय: देखा जाता है युवा वर्ग सुबह से लेकर शाम तक इन स्पा सेंटरों के आस पास घुमते रहते है जो इन पर आये दिन जाते दिखाई देते है। इनमें अच्छे परिवार से जुडे युवक व युवतियां भी शामिल होती है।

यह है रेट

सूत्रों से जब हमारी टीम ने जानकारी लेनी चाही तो सामने आया कि एक स्पा सेंटर पर सिर्फ मसाज के 1500 रुपये और उसके साथअगर कुछ ओर चाहिए तो वो मसाज करीब 3000 रुपये लेकर 4000 रुपये तक लिये जाते है। वहीं अगर रश्यिन लडक़ी से मसाज करवानी है 4500 से 5000 रुपये तक लिये जाते है। जबकि स्पा सेंटर चलाने वाले संचालक मसाज करने वाली लड़कियों को इतना पैसा नहीं देते है उनको सैलरी पर रखा हुआ है। जो लडक़ी अनैतिक काम करवाती है उसकी रेट अलग से तय की गई है। जो ग्राहकों को पहले ही देनी पड़ती है।

इन पुलिस थानों में है स्थित स्पा सेंटर
कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर, जस्सूससर गेट, व्यास कॉलोनी, गंगाशहर आदि ऐसे थाने इलाके है जहां स्पा सेंटर है जिसमें जिस्मफिरोशी के धंधा सरेआम होता है। कोई भी स्पा सेंटर वाला नियम से काम नहीं करता है। बंद कमरों में स्पा और मसाज की नहीं होगी इजाजत, यौन शोषण और तस्करी रोकने के किए कड़े प्रावधान किए स्पा और मसाज सेंटरों में क्रॉस जेंडर मसाज की इजाजत नहीं होगी यानी पुरुषों की मालिश सिर्फ पुरुष और महिलाओं की मालिश महिलाएं ही करेंगी। बंद कमरों में मसाज की इजाजत नहीं है।

Join Whatsapp 26