Gold Silver

बिजली के बिल जमा कराने के लिए घर के निकट आयेगी मोबाईल वेन

बीकानेर। जिला प्रशासन से शहर में बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीकेईसीएल को केश मोबाइल वेन की अनुमति मिल गई है। बीकेईसीएल के शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेकर कंपनी ने बिजली के बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के घरों के निकट ही मोबाइल वेन की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है. सोमवार को उपखण्ड D-1 के नत्थूसर गेट क्षेत्र में सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे तक वेन उपलब्ध रहेगी इसी तरह इसी उपखण्ड के जनता प्याऊ व श्रीरामसर रोड क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाइल वैन खड़ी रहेगी। उपभोक्ता अपने घर के पास उपलब्ध मोबाइल वैन में नकद राशि में बिल का भुगतान कर सकते हैं. मोबाइल वैन के साथ एआरओ भी उपलब्ध रहेंगे जिससे किसी उपभोक्ता को बिल सम्बन्धित कोई दिक्कत है तो उसका मौके पर ही समाधान किया जा सके। वेन के साथ अन्य कर्मचारियों के साथ सुरक्षाकर्मी भी रहेंगे जिससे सोशल डिस्टें सिंग का पूरा ध्यान रखा जा सके।

Join Whatsapp 26