Gold Silver

अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोचा

अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोचा
खुलासा न्यूज बीकानेर। अंबेडकर सर्किल पर स्थित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा अस्पताल के पास स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा का चश्मा कोई शरारती तत्व उतारकर ले गया। कल सुबह जब अंबेडकर संरक्षण समिति के कार्यकर्ता जब सर्किल की साफ सफाई करने पहुंचे तो उन्हें बाबा साहब की मूर्ति का चश्मा गायब मिला।जिसके बाद बाबा साहब के अनुयायियों ने सदर थाने पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने शरारती तत्वों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया, सीकर निवासी रिछपाल जाट ने दिया था घटना को अंजाम, इसके पीछे की मंशा पर पुलिस पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp 26