
बीकानेर: युवक को उधार दिए रुपये का तगादा करने पर युवक को उतार डाला मौत के घाट, शव को फेंका रोही में







बीकानेर: युवक को उधार दिए रुपये का तगादा करने पर युवक को उतार डाला मौत के घाट, शव को फेंका रोही में
बीकानेर। 36 लाख रुपए की उधारी का तकाजा करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव रोही में फेंकने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के पुत्र कन्हैया लाल ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को कृष्ण नगर गांव की रोही में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। हम मौके पर गए तो मृतक की पहचान जयनारायण शर्मा पुत्र भागीरथ निवासी कृष्ण नगर के रूप में हुई। इस पर उसके परिजनों को सूचना दी।
मृतक के बेटे ने बताया कि गुरुवार सुबह उसके पिता जयनारायण गांव के ही मुखराम सारण के घर तगादा करने गए थे। उन्होंने मुखराम को 36 लाख रुपए दिए हुए थे। लंबे समय से आरोपी उसके पिता के रुपए नहीं लौटा रहा था, गांव में इस संबंध में कई बार पंचायती भी हुई मगर आरोपियों ने कभी उसे रुपए नहीं दिए। वे उससे रंजिश रखने लगे। गुरुवार को जब उसके पिता मुखराम के घर गए तो मुखराम और उसके परिजनों ने उसके पिता की हत्या कर शव रोही में फेंक दिया। इस संबंध में मुखराम और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज िकया गया है।


