
यूआईटी सो रहा नींद में, एक बार फिर हो गया कब्जा







आखिर कब जागेगा निगम और यूआईटी, शहर में जगह-जगह हो गए है कब्जे
बीकानेर। कुछ दिन पहले एक जगह तोड़े अतिक्रमण के बाद एक बार उसी जगह पर कब्ज़ा कर लिया गया। यह बात कोई ज्यादा पुरानी भी नहीं है। महज तीन या चार दिन पुरानी ही है। दरअसल, ढोलामारु से मेडिकल चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क की तरफ लगी कचौड़ी-पकोड़ी की एक दुकान का यूआईटी की ओर से छप्पर थोड़ा गया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही एक बार फिर उसी छप्पर पर टेंट लगाकर अतिक्रमण कर लिया। क्योंकि यह दुकान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई की है। शायद इसी वजह से बिना किसी डर या भय के कब्ज़ा कर लिया गया है। जबकि सामने ही मंत्री सुमित गोदारा का घर भी है। इसके बावजूद इस तरह से कब्ज़ा कर लिया। जबकि इसी की वजह से यहां काफी परेशानी का सामना आमजन को करना पड़ता है। यहां खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां मुख्य सड़क पर खड़ी रहती है।
इसी वजह से यहां पर जाम लग जाता है। व्यास कॉलोनी से पीबीएम अस्पताल जाना है तो इसी सड़क का उपयोग होता है। ऐसे इस तरह फिर से कब्ज़ा करना वाकई हैरान की बात है। आखिरकार किस की शह से यह टेंट लगा लिया गया। यह भी विचार करने वाली बात है। या फिर आप किसी नेता के रिश्तेदार है तो धड़ल्ले से इस तरह से कर सकते है। क्या यूआईटी के अधिकारी नींद में सो रहे है। क्योंकि कुछ दिन पहले रीको में भी हो रखे कब्जे को लेकर खुलासा ने खबर चलाकर मामला संज्ञान में लाए थे। इसके बाद यूआईटी की ओर से कार्रवाई की गई थी और जमीन को अपने कब्जे में लिया गया है।


