
बीकानेर: युवक से दो लाख रुपए लूटे, बस से उतरते ही दो युवक बैग छीनकर भागे, एक हिरासत में







बीकानेर: युवक से दो लाख रुपए लूटे, बस से उतरते ही दो युवक बैग छीनकर भागे, एक हिरासत में
खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के लूणकरनसर के बामनवाली गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई। युवक ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार बामनवाली गांव का रहने वाला प्रदीप ब्राह्मण जयपुर गया हुआ था। वह शुक्रवार सुबह करीब चार बजे बीकानेर पहुंचा। बीकानेर से बस करके वह बामनवाली गांव के लिए रवाना हो गया। सुबह बामनवाली सरकारी स्कूल के पास बस से उतरकर अपने घर की तरफ जा रहा था। उसके पास एक ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग था। युवक बस से उतरकर आगे बढ़ा तो एक कार में सवार दो युवक पास पहुंच गए। वे बैग छीनकर ले गए। कार सवार दोनों युवक विराट शर्मा और पुरुषोतम उर्फ पुष्पक जोशी थे। उसके बैग में दो लाख रुपए नगद थे। इसके अलावा जरूरी कागजात भी थे।
लूट की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई। बीकानेर से इन दोनों में एक को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस इन दोनों युवकों का पर्दाफाश करेगी। फिलहाल पूछताछ चल रही है।


