
बीकानेर: 4176 अवैध देशी शराब के पव्वो के साथ दो युवक गिरफ्तार







बीकानेर: 4176 अवैध देशी शराब के पव्वो के साथ दो युवक गिरफ्तार
बीकानेर,14 जून। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हजारों पव्वों के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की हे। ुपलिस ने अभियान के तहत एक स्कार्पियों गाड़ी को रोका और पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान गाड़ी में से करीब 4176 देशी शराब के पव्वें मिले। पुलिस ने सांचौर के रहने वाले हनुमानाराम पुत्र मोहन लाल,जगदीश कुमार पुत्र पूनमाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध शराब के सम्बंध में पुछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है।


