
अज्ञात चोरों ने घर में घूसकर लाखों रुपये सहित गहनों पर किया हाथ साफ






अज्ञात चोरों ने घर में घूसकर लाखों रुपये सहित गहनों पर किया हाथ साफ
बीकानेर। बीती रात एक घर में घुसे चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ कर उसमें रखे 5.5 लाख रूपए नगदी व 9-10 तोला सोने के गहने चोरी कर लिए। क्षेत्र के गांव दुलचासर में कोटासर रोड पर स्थित धर्मकांटे के पास मनोज पुत्र गणेश सुथार के मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। छुट्टियों में बहुएं पीहर गई थी और परिवार के सदस्य एक ही कमरे में एसी चलाकर कमरा बंद कर सो रहें थे। एक पुत्र पास के गांव में सत्संग के आयोजन पर गया था और जब वह रात करीब पौने एक बजे घर लौटा तो चोरी की वारदात की जानकारी मिली। उनके घर में चोर घुसे और एक कमरे व अलमारियों के ताले तोडक़र नगदी गहने चोरी कर लिए। परिजनों ने बताया कि उन्होंने एक ट्रेक्टर बेचकर उसकी राशि घर में रखी थी। पीडि़त की सूचना पर हैड कांस्टेबल आवड़दान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। आवड़दान ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार जांच की जाएगी।


