Gold Silver

महिला सहित पांच नशा तस्कर गिरफ्तार, 2.955 किलो हेरोइन बरामद

महिला सहित पांच नशा तस्कर गिरफ्तार, 2.955 किलो हेरोइन बरामद

श्रीगंगानगर। महिला सहित पांच नशा तस्करों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। पांचों नशा तस्कर जिले के पाकिस्तान सीमा से सटे गांव हिंदुमलकोट इलाके के हैं और इनके तार पाक तस्करों से जुड़े हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पांच तस्करों में एक तस्कर की पत्नी भी इस काम में उसके साथ लिप्त है। कार्रवाई डीएसटी की सूचना पर की गई। पांचों तस्करों से 2 किलो 955 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इनसे दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने गांव सात सी की रोही में सी माइनर पुलिया मेनरोड पर नाका लगाकर तस्कर गांव एक सी बड़ी के बलविंद्रसिंह पुत्र सतनामसिंह और संदीप पुत्र सुनिंद्रसिंह को रोककर तलाशी ली तो उनके पास 2.370 किलो हेरोइन बरामद हुई

Join Whatsapp 26