Gold Silver

निगम में पार्षदों द्वारा आयुक्त को साधारण सभा की बैठक आहूत करने के व विकास कार्यों के सौपा ज्ञापन

निगम में पार्षदों द्वारा आयुक्त को साधारण सभा की बैठक आहूत करने के व विकास कार्यों के सौपा ज्ञापन

खुलासा न्यूज़। आज नगर निगम में पार्षदों द्वारा आयुक्त नगर निगम को साधारण सभा की बैठक आहूत करने के लिए तथा विकास कार्यों के लिए ज्ञापन दिया ।सभी पार्षदगणों ने मांग रखी कि जल्द से जल्द साधारण सभा बुलाई जाए जिसमें चुनाव से पहले के 4 महीने की रूपरेखा बनाई जा सके। सभी पार्षदों ने सड़क ,नाली तथा सीवर सहित अन्य विकास कार्यों की मांग रखी । चर्चा के दौरान पर्यावरण संबंधित चर्चा में वृक्षारोपण का भी संकल्प लिया गया। सर्किट हाउस से नाल एयरपोर्ट वाली रोड पर लगने वाले वार्डों के पार्षदों ने वीआईपी विजिट के नाम पर आए दिन वार्डो से सफाई कर्मचारी हटाकर सड़कों पर लगा दिए जाते हैं इस बात का विरोध किया जब नगर निगम के पास सो सफाई कर्मचारी ठेके पर लिए हुए हैं तो वार्डों के कर्मचारियों को क्यों डिस्टर्ब किया जाता है ।इस संदर्भ में कमिश्नर ने आश्वत किया कि इस व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। बैठक में अंजना खत्री, सुभाष स्वामी, यूनुस अली, मनोज नायक ,दुर्गादास छंगाणी ,शहजाद भुट्टो, ताहिर हसन, अब्दुल सत्तार, जुलेखा ,अब्दुल वाहिद ,सुनील गेधर ,जावेद खान, वसीम फिरोज अब्बासी, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र बडगूजर मौजूद रहे

Join Whatsapp 26