
बीकानेर: खेत में बनी ढाणी में घुसकर किया चोरी का प्रयास, महिला के साथ की मारपीट, देखे खबर






बीकानेर: खेत में बनी ढाणी में घुसकर किया चोरी का प्रयास, महिला के साथ की मारपीट, देखे खबर
खुलासा न्यूज़। गांव का एक युवक अपने ही गांव की एक ढाणी में घुस गया और महिला सहित बच्चों के साथ मारपीट की। गांव रीड़ी निवासी 40 वर्षीय प्रभुराम पुत्र गोपीराम नायक ने इसी गांव के मुखराम पुत्र भंवरलाल जाट के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित ढाणी में रहता है। बुधवार रात उसकी पत्नी व बच्चे ढाणी में सो रहें थे तभी रात 11 बजे आरोपी चोरी के इरादे से ढाणी में घुसा। पत्नी व बच्चों के जागकर विरोध करने पर आरोपी ने इनके साथ मारपीट की। पत्नी ने मुझे सूचना दी तो मैंने बैटरी के उजाले में आरोपी को भागते देखा और दौड़ कर पकड़ लिया। मैंने कुछ लोगों को ढाणी बुला लिया व आरोपी को रात भर वहीं बिठाकर रखा और सुबह पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए लूणकरणसर सीओ के सुपुर्द कर दिया गया है।


