
युवकों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीना, पुलिस मे मामला दर्ज






युवकों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीना, पुलिस मे मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के पांचू थाने में युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने की घटना सामने आई है। इस संबंध में पांचू निवासी अंखीसर निवासी सुखराम पुत्र अमराराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों एकराय उसके साथ मारपीट की और उसके पास से उसका मोबाइल और 5000 रुपए छीन कर ले गए पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भंवरलाल,मानाराम,रामुराम,शिवलाल, इंद्रा और मूली देवी पर मुकदमा दर्ज कर जांच हेडकोस्टेबल रामनिवास को सौंप दी है।
दूसरा मामला: जिले के नोखा तहसील में रहने वाले युवक ने तीन जनों पर जान से मारने की नियत से जान से मारने की नियत से जान लेवा हमला कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में नोखा थाने में वार्ड नंबर 44 नोखा निवासी जयसुख पुत्र सदासुख में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि,आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट की और उसके पास से उसका मोबाइल और 2800 रुपए छीन कर ले गए पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर रेवंतराम,शंकरलाल और पुनमचनाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


