Gold Silver

बीकानेर सहित इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी

बीकानेर सहित इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी
जयपुर। राजस्थान में मौसम के 2 रंग दिख रहे हैं। कुछ इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है तो कुछ इलाकों में प्री-मानसून कीबारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, पाली और राजसमंद में बारिशहुई है। दूसरी ओर, बीकानेर संभाग के जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज 18 जिलों में आंधी चलने, बादल छाने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।बारिश के बाद बुधवार को डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। भीलवाड़ा में कल सबसे कम गर्मी रही। यहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।यहां हुई बरसातअजमेर के अरनिया में 8रूरू, किशनगढ़ में 5, राजसमंद के खमनोर में 19, नाथद्वारा में 6, चित्तौडग़ढ़ के भोपालसागर में 14, बड़ीसादड़ी में 5, कोटा के कानावास में 12, टोंक के मालपुरा में 9, झालावाड़ के सुनेल में 5, असनावर में 3, उदयपुर के भींडर में 6,वल्लभनगर में 2रूरू बरसात दर्ज हुई।श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा तपाबुधवार को उत्तरी राजस्थान के जिलों में हीटवेव चली। श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, फतेहपुर, धौलपुर, बीकानेर, पिलानीर अलवर में तेज गर्मी रही। यहां कल दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मीगंगानगर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 5 डिग्री ऊपर है।जैसलमेर, फलोदी, बाड़मेर, जयपुर और टोंक में भी गर्मी तेज रही। यहां अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीचरहा। कोटा और जोधपुर में तापमान कल 41 डिग्री सेल्सियस के नजदीक रहा।

आज इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज (गुरुवार) बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बाड़मेर,बीकानेर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने,गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई है।

14 जून को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, बारांऔर बांसवाड़ा जिलों के लिए गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है।

15 जून से अगले एक-दो दिन प्रदेश में मौसम ड्राई रहने की संभावना है। हालांकि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ एरिया में स्थानीयस्तर पर बादल बनने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Join Whatsapp 26