
सूने बाड़े में मिला 18 वर्षीय युवती का शव, फैली सनसनी, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया







सूने बाड़े में मिला 18 वर्षीय युवती का शव, फैली सनसनी, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया
बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ अभी अपराध के मामले में सबसे आगे है इस थाना इलाके में आये दिन दुष्कर्म, चोरी, हादसे व हत्या जैसे मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में बुधवार को रात को एक खाली पड़े प्लांट में एक 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैली गई। मिली जानकारी के अनुसार हेमासर गांव के एक बाड़े यानी खाली प्लॉट में युवती का शव मिला है। एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण के अनुसार युवती के चेहरे पर चोटें हैं। प्रथमदृष्टया ईंट-पत्थर से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। थानाधिकारी इंद्रकुमार के अनुसार मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का है। इस वजह से मृतका की पहचान उजागर नहीं की जा रही। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलर्ट मोड पर आई और एक युवक कोजाराम मेघवाल को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि देर शाम को लोगों ने युवक व युवती को एक साथ देखा था लेकिन थोड़ी देर बाद ही युवती का शव सूने बाड़े मिलने एक बारगी सनसनी फैली गई। पुलिस को ऐसा लग रहा है दोनों के बीच किसी बात को लेकर अपास में झगड़ा हु़आ और युवक ने युवती को मौत के घाट उतार दिया है।


