Gold Silver

बीकानरे से बड़ी खबर: नहर में मिला युवक का शव, हत्या आशंका

बीकानरे से बड़ी खबर: नहर में मिला युवक का शव, हत्या आशंका
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला एरिया में इंदिरा गांधी नहर में एक युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने मारकर उसे नहर में फेंक दिया है। मृतक के आधे सिर के बाल कटे हुए हैं और जगह-जगह चोट के निशान है।
अनूपगढ़ शाखा की केजेडी नहर में ये शव मिला है। जिसे ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया। शव को खाजूवाला के सरकारी अस्पताल की मॉच्यूरी में रखा गया। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव के फोटो आस-पास के सभी पुलिस थानों में भेजे गए हैं ताकि लापता की गुमशुदगी दर्ज होने पर पता चल सकें। सिर से खून निकलने से प्रतीत हो रहा है कि उसके बाल काटे गए हैं और सिर पर हमला किया गया। हालांकि पुलिस ने अब तक हत्या जैसे कोई संकेत नहीं दिए हैं। मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों का इंतजार ही कर रही है। ये भी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि शव कहां से बहते हुए यहां पहुंचा है। नहर काफी पीछे से खाजूवाला तक आती है। ऐसे में गंगानगर के थानों में भी इसकी सूचना दी गई है।

Join Whatsapp 26