Gold Silver

बीकानेर: कार व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत में दो जने घायल

बीकानेर: कार व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत में दो जने घायल

बीकानेर। लूणकरनसर-श्रीडूंगरगढ़ सड़क मार्ग पर बुधवार रात को एक कार व डपर की आमने-सामने हुई भिड़न्त में कार में सवार दो जने घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से लूणकरनसर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक लूणकरनसर के ग्राम डूडीवाली निवासी मंगलाराम पुत्र रामरतन व बाबूलाल पुत्र रामलाल बुधवार रात करीब पौने 9 बजे लाडनूं से कार में सवार होकर अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान कालू से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कार की सामने से आ रहे डपर से भिड़न्त हो गई। हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा युवक मंगलाराम (26) व बाबूलाल (25) घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रामलाल गोदारा व चालक रोहिताश ने प्राथमिक उपचार के बाद लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां बाबूलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई तथा मंगलाराम को बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।

Join Whatsapp 26