
मेडिकल टीम पहुंची गंगाशहर,सघन जांच अभियान






बीकानेर। शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक ही दिन में क ोरोना के दस मरीज सामने आए। वहीं देर रात आई रिपोर्ट में आठ और पॉजिटिव आए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया शनिवार सुबह व देर रात आई रिपोर्ट में दस जने पॉजिटिव है। जिसमें एक गंगाशहर से भी है। इसके बाद सुबह ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम गंगाशहर पहुंच गई और सघन जांच अभियान शुरू कर दिया। स्वयं सीएमएचओ यहां मौजूद है। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 34 हो गया है। हैरत की बात है कि अब तक बीकानेर में मिले पॉजिटिव मरीजों में 30 ठंठेरा मोहल्ले के हैं और तीन रानीबास और एक गंगाशहर क्षेत्र का हैं। पॉजिटिव 29 मरीज मृतक महिला के रिश्तेदार हैं।
जयपुर में एक बच्ची ने तोड़ा दम
उधर जयपुर में एक 11 वर्षीय ने दम तोड़ दिया। जेके लोन अस्पताल में भर्ती इस बच्ची की शनिवार को मृत्यु हो गई। लेकिन इसकी कोरोना रिपोर्ट आज सुबह आई। जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब रहा है कि राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 51 नये पॉजिटिव सामने आए है। जयपुर में 15,बांसवाड़ा में 15,जोधपुर 8,हनुमानगढ़ 2,बीकानेर में आठ ,जैसलमेर में एक,चूरू में एक में भी पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढ़ा है।


