
पुलिस कांस्टेबल का क्रेडिट कार्ड हैक, एक कंपनी को पेमेंट करते ही वारदात







पुलिस कांस्टेबल का क्रेडिट कार्ड हैक, एक कंपनी को पेमेंट करते ही वारदात
श्रीगंगानगर। क्रेडिट कार्ड हैक कर धोखा करने वालों ने बुधवार को एक पुलिसकर्मी को ही निशाना बना लिया। यह पुलिसकर्मी सीओ सिटी ऑफिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है। उसने दिल्ली की एक कंपनी को डेढ हजार रुपए का पेमेंट किया। इस पेमेंट के ठीक बाद उसके मोबाइल पर करीब सात-आठ मैसेज आए। इसी दौरान उसके बैंक खाते से दो ट्रांजेक्शन में 25440 रुपए निकल गए। वारदात का शिकार हुए सीओ सिटी ऑफिस में कार्यरत रामकेश मीणा ने बताया कि उसका बेटा कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है। उसने कोटा में ई बाइक के लिए एक चार्जर मंगवाया था। दिल्ली की जिस कंपनी से उसने चार्जर मंगवाया, उसे डेढ हजार रुपए का पेमेंट करने के दौरान उसके खाते से रुपए कट गए। मीणा ने बताया कि उसने बुधवार को अपने बैंक खाते से जैसे ही पेमेंट किया। उसके पास करीब सात-आठ मैसेज आए। इस दौरान उसके क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन में 25 हजार 440 रुपए कट गए। रामकेश मीणा को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जवाहर नगर थाने को सूचना दी। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड को भी उसी समय ब्लॉक करवा दिया। मामले की जांच एएसआई राजकुमार कर रहे हैं।


