
बीकानेर: 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का रात के अँधेरे में अपहरण







बीकानेर: 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का रात के अँधेरे में अपहरण
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सालासर में मंगलवार रात को एक मां-बेटी अपने घर में सो रहे थे और मां सोई रह गई व उसी के समाज के एक युवक बेटी का अपहरण कर ले गया। श्रीडूंगरगढ़ कार्यवाहक थानाधिकारी इंद्रलाल ने बताया कि सालासर निवासी राजूदेवी का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था एवं घर पर राजूदेवी, उसकी 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री एवं पुत्र ही घर पर थे। रात को करीब 2 बजे राजूदेवी उठी तो देखा कि उसकी पुत्री अपनी जगह से गायब थी। पीड़िता ने रात को ही तलाश शुरू की एवं आवाजें लगाई तो आस-पास के लोग भी जाग गए। सभी उसकी तलाश में लग गए परंतु उसकी पुत्री नहीं मिली। बाद में जब युवती का मोबाईल संभाला तो पता चला कि उसके फोन पर गावं झाडेली निवासी युवक महेन्द्र का उस रात कई बार फोन आया हुआ है। इस पर राजूदेवी ने अपने रिश्तेदारों सहित समाज के लोगों को सूचना दी। तो उसे जानकारी मिली कि आरोपी महेन्द्र उसकी बेटी से जबरन विवाह करने के लिए उसके घर में घुस कर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर उसका अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच हैडकांस्टेबल देवाराम को दी गई है।


