
गोल्ड ने फिर लगाई छलांग, 10 ग्राम सोना फिर पहुंचा 72 हजार पार, देखे बीकानेर सर्राफा बाजार के आज के भाव







गोल्ड ने फिर लगाई छलांग, 10 ग्राम सोना फिर पहुंचा 72 हजार पार, देखे बीकानेर सर्राफा बाजार के आज के भाव
खुलासा न्यूज़। सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 12 जून को तेजी है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 320 रुपए बढ़कर 72,160 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी 800 रुपए महंगी होकर 91,300 रुपए में बिक रही है। इस साल सोने के दाम 8,290 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,870 रुपए पर था। वहीं चांदी 72,160 रुपए प्रति किलो पर थी। यानी, चांदी इस साल 19,140 रुपए बढ़ चुकी है।
टी.एन.ज्वैलर्स30हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम
बाबूजी प्लाजा मो 800355555
जेवराती सोना 20 कैरेट 63200 , 22 कैरेट 68200
चांदी 89000
अगले एक साल में 85 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले एक साल में सोने के दाम 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।


