सेना के ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
बीकानेर,12 जून। सेना के ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर की है। जहां पर चक 28 पीबीएन के पास श्रीगंगानगर की ओर से आ रहे सेना का ट्रक रैना गेट की ओर मुड़ गया। फैक्ट्री से करीब 3 किमी आगे आकर सामने से आ रही तेज गति बाइक बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के जवान चारों को आर्मी के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गुरदयाल और अंग्रेज सिंह को मृत घोषित कर दिया। जोगेंद्र सिंह ने इलाज के दौरात हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। घायल राजेंद्र सिंह को सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद यहां से गंगानगर रेफर कर दिया गया।