Gold Silver

यूटीबी नर्सिगकर्मियों सेवाकाल आगे सूचारु रखने के लिए दिया ज्ञापन

यूटीबी नर्सिगकर्मियों सेवाकाल आगे सूचारु रखने के लिए दिया ज्ञापन
बीकानेर। यूटीबी नर्सेज सेवा अवधि में वृद्धि के लिए नर्सिगकर्मियों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत नर्सिग कार्मिकों का सेवाकाल 30 जून 2024 तक है स्वास्थ्य व्यवस्था को सूचारु रखने के लिए इसको आगे बढ़ाये जाये क्योकि पूरे राजस्थान में यूटीबी नर्सिग ऑफिसर रिक्त स्थाई पदों पर कार्यरत है। हमने बीकानेर में व ग्रामीण डिसपेंसियों और शहर में जिला अस्पताल पीबीएम सेटेलाइट सभी जगह अपनी सूचारु सेवाएं दे रहे है। जिला कलक्टर को दिये ज्ञापन में सेवा अवधि बढ़वाने का आग्रह किया गया है। जिसमें कलक्टर ने आगे जयपुर प्रस्ताव में भेजने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp 26