Gold Silver

17 वर्षीय युवक अचानक हुआ लापता, पांच दिन बाद भी नहीं मिला

17 वर्षीय युवक अचानक हुआ लापता, पांच दिन बाद भी नहीं मिला
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ एक 17 वर्षीय युवक 5 दिन से लापता है और परेशान पिता ने सभी क्षेत्र वासियों व अहमदाबाद प्रवासियों से मदद की अपील की है। पिता संतोष सरकार ने बताया कि उनका पुत्र कनक सरकार गत 7 जून 2024 को श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुआ व 8 जून को सुबह करीब 8 बजे उसने अहमदाबाद पहुंचने की बात कही। उसके बाद से ही युवक लापता है और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहें है। युवक का मोबाइल भी 8 की सुबह से बन्द आ रहा है। परिजनों ने मदद की अपील करते हुए इस संबंध में कोई जानकारी होने पर आप 8209989091 या 8653971082 पर तुरंत सूचना जरूर देवें।

 

Join Whatsapp 26