
अचानक झोपड़े में लगी आग, राशन सहित पूरे घर का सामान जलकर हुआ राख







अचानक झोपड़े में लगी आग, राशन सहित पूरे घर का सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे भोजन पकाते हुए चूल्हे की आग से झोंपड़े ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गरीब का बसा बसाया आशियाना जलकर खाख हो गया। क्षेत्र के गांव लखासर में नायकों के मोहल्ले में एक झोंपड़े में रहने वाले लालूराम पुत्र उत्माराम नायक के परिवार में मायूसी छा गई है। झोंपड़े में लगी आग में राशन, बिस्तर, पलंग व गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाख हो गया। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने तुरंत मौके पर टैंकर पहुंचाया और मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पड़ौस के कुछ परिवारों ने मिलकर लालूराम को राशन दिलवाने की मदद की वहीं जरूरी बर्तन व बिस्तर का सहयोग सरपंच की और से दिया गया है। ग्रामीणों ने पटवारी को सूचना दी व सरपंच ने प्रशासन से जरूरतमंद परिवार की मदद की अपील की।


