
मोटरसाइकिल चोर शहर में सक्रिय, आये दिन दर्जनों बाइक कर रहे है पार







मोटरसाइकिल चोर शहर में सक्रिय, आये दिन दर्जनों बाइक कर रहे है पार
बीकानेर। शहर में बाइक चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। ताजे तीनमामले सामने आए हैं।पहला मामला समता भवन के पास शिवा बस्ती निवासी परिवादी तोलाराम शर्मा ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी नेपुलिस को बताया है कि 7 जून को सुबह 11.15 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल अलख सागर कुआ के पास कोयला गली में खड़ीकी थी, लेकिन दोपहर 1.50 में देखा तो बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया।दूसरा मामला लूणकरनसर निवासी प्रमोद भादु ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसकी बाइक सात जून
को फड़ बाजार से चोरी हो गई। उसने पुलिस को बताया कि सुबह 9.30 बजे से अग्रवाल कचौड़ी के आगे उसने गाड़ी खड़ी की थी,लेकिन शाम को देखा तो कोई अज्ञात हाथ साफ कर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।तीसरा मामला सव्रसिद्धि नगर निवासी सहीराम बिश्नोई ने गंगाशहर में दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट लिखवाई है कि 5 जून कोउनकी बाइक सर्वसिद्धि नगर, चौधरी कॉलोनी से कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।


