Gold Silver

पानी की डिग्गी में बड़ी संख्या में मछलियोंकी मौत

पानी की डिग्गी में बड़ी संख्या में मछलियोंकी मौत
बीकानेर। राववाला के जलदाय विभाग में बनी पानी कीडिग्गियों में चार दिन पहले आए तूफान से पीपल कापेड़ पानी की डिग्गी के अंदर गिर गया था। पीपल केपेड़ के पते से पानी का रंग हरा हो गया था और पानीके अंदर पेड़ रहने से दूषित हो गया। डिग्गी में पानी केअंदर सभी मछलियों की मौत हो गई। अब पानी पूरीतरह से बदबू मार रहा है। आसपास रहने वाले लोगोंका जीना दूभर हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया किजलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार दूरभाषपर अवगत करा दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होरही है। डिग्गी के अंदर कम पानी होने से पीपल केपेड़ से जहर का असर ज्यादा होने से बड़ी संख्या मेंमछलियों की मौत हो गई है। पानी अब बदबू मार रहाहै। यही पानी गांव में सप्लाई के लिए फिल्टर हो रहाहै। यदि यह पानी गांव में सप्लाई हो गया तो बीमारी की आशंका बढ़ जाएगी।

Join Whatsapp 26