
बीकानेर: कई दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव







बीकानेर: कई दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव
बीकानेर। लापता व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में मृतक के छोटे भाई देशनोक निवासी आसुराम नायक ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश जो कि 10-12 दिनों से लापता था। सूचना मिलने पर जब मोर्चरी में रखे शव को देखा तो पाया कि वह उसका भाई ओमप्रकाश है। प्रार्थी ने अंदेशा जतााया कि उसके भाई की मौत भूख व गर्मी के कारण हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


