
सरकारी अस्पताल में एएनएम की फांसी पर लटक कर आत्महत्या की,मौके पर तनाव, पुलिस पहुंची






सरकारी अस्पताल में एएनएम की फांसी पर लटक कर आत्महत्या की,मौके पर तनाव, पुलिस पहुंची
बीकानेर। जिले के कोलायत थाना इलाके में में सरकारी अस्पताल की एएमएनएम फांसी के फंदे पर झूल गई। मामला कोलायत के गडिय़ाला हॉस्पिटल का है। जानकारी के मुताबिक मौके पर तनाव की स्थिति बनी है और पुलिस पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक सीएमओ को भेजा गया है वहीं सीएमएचओ भी लगातार अपडेट ले रहे हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गडिय़ाला में नियुक्त एएनएम की फंदे पर झूलने से मौत हो गई। मृतका का नाम सुलोचना बताया गया है। हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन एक डॉक्टर पर परेशान करने के आरोप भी लग रहे हैं। मौके पर मृतका की परिजन पहंची है और इस मामले में जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाने पर अड़ी है।


