Gold Silver

अज्ञात चोरों ने ढाणी में घुसकर सोना चांदी सहित नगदी पार की

अज्ञात चोरों ने ढाणी में घुसकर सोना चांदी सहित नगदी पार की
बीकानेर। नोखा देसलसर में झोपड़े में रखे चांदी के जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपए नगदी चोरी होने का मामला सोमवार को थाने में दर्ज कराया गया।पुलिस के मुताबिक देसलसर निवासी बुधाराम पुत्र मोडाराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार सहित खेत में ढ़ाणी बनाकर रहता है। करीब 10 दिन पहले उसने अपने लडक़ों की शादी के लिए अपने गांव का मकान बेचा था और उसके रुपए ढ़ाणी में लाकर रखे हुए थे। रविवार रात्रि वह परिवार के साथ झोपड़े के बाहर सो रहा था। रात्रि को चोर उसके झोपड़े में रखे हुए बक्से से डेढ़ लाख रुपए नगदी, दो चांदी की रखड़ी, एक चांदी का कड़ा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना स्थल के पास एक व्यक्ति के पगमार्क मिले। रिपोर्ट में चोरी का खुलासा करने की मांग की गई है।

Join Whatsapp 26