Gold Silver

जमीन विवाद के युवक पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपी को पुलिस ने एक माह बाद पकड़ा

जमीन विवाद के युवक पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपी को पुलिस ने एक माह बाद पकड़ा
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार तीन आरोपियों को सोमवार को जयपुर में पकड़ लिया गया है। आरोपियों को बीकानेर लाने के लिए यहां से पुलिस दल जयपुर रवाना हो गया है। मंगलवार को आरोपियों को बीकानेर लाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक माह से फरार चल रहे तीन नामजद आरोपियों को जयपुर के चित्रकुट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आत्माराम तर्ड, हरिराम जाट एवं गोपाल जाखड़ को लाने के लिए पुलिस टीम जयपुर भेजी गई है। इस मामले के शेष आरोपियों की तलाश भी चल रही है।
15 दिन पहले घोषित किया ईनाम
दो मई को वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक गौतम ने 15 दिन पहले ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी गोपालराम, आत्माराम तर्ड, मनीराम, प्रभूराम, हरीराम एवं करण पाण्डेय को पकड़वाने पर 25-25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की।
ये है मामला : बैंक और डीआरटी की ओर से कुर्की में नीलाम भूखंड को खरीदने वाले शिवसागर बिश्नोई पर 2 मई को जानलेवा हमला किया गया। शिवसागर के हाथ पैर तोड़ दिए गए। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आरोपियों पर मामला दर्ज किया था।

 

Join Whatsapp 26