
नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार बने सड़क-परिवहन मंत्री, जानिए इस धाकड़ नेता के बारे में सब कुछ






नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार बने सड़क-परिवहन मंत्री, जानिए इस धाकड़ नेता के बारे में सब कुछ
खुलासा न्यूज़। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। अब देशभर की निगाहें ‘टीम मोदी’ पर हैं। वे चेहरे कौन हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट का हिस्सा होंगे? कैबिनेट में कौन कौन से नए चेहरे शामिल होंगे? किन पुराने चेहरों पर फिर से भरोसा जताकर मंत्रालय सौंपा जाएगा? इन प्रश्नों के उत्तर भी सामने आ गए हैं। इस बीच मोदी सरकार ने लगातार तीसरी बार नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय सौंपा है। गडकरी के अनुभव, उनके काम करने के तरीके ने ही उन्हें इस पद का मजबूत उम्मीदवार बनाया। आइए जानते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में गडकरी ने किस तरह से अपना विजयरथ जारी रखा? उनका राजनीतिक जीवन कैसा रहा है और पांच वर्षों में उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जन्म नागपुर के एक मराठी परिवार में 27 मई को 1957 में हुआ था। अपने राजनीति की शुरुआत से पहले नितिन गडकरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े रहे। नितिन गडकरी वर्ष 1989 से महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे। और साल 1999 से 2005 तक वे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।


