बीकानेर में बढऩे लगा बिजली का लोड, लॉक डाउन खत्म होते ही चोरी करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

बीकानेर में बढऩे लगा बिजली का लोड, लॉक डाउन खत्म होते ही चोरी करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए शहर में लगे लॉकडाउन का कुछ लोग फायदा उठा कर बिजली चोरी कर रहे हैं। इससे कई हिस्सों में बिजली का लोड बढ़ गया है। बिजली कम्पनी बीकेईएसएल ने बिजली चोरी वाले इलाकों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।
सीओओ शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले कई दिनों से कुछ इलाकों में बिजली का लोड बढऩे लगा तो इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि वहां बढ़ी तादाद में लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। इन इलाकों में पहले भी बिजली चोरी हो रही थी, तब कम्पनी ने सख्ती कर इसे रुकवा दिया लेकिन शहर में लॉक डाउन का फायदा उठाकर इन इलाकों में फिर बड़े पैमाने पर बिजली होने लगी है। भट्टाचार्य ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी हो रही है, वहां कम्पनी के कर्मचारियों की पूरी नजर है लेकिन लॉक डाउन के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जैसे ही लॉक डाउन होगा, चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |