भाई की विधवा के मकान व खेत पर किया कब्जा, जेठ-जेठानी सहित सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज।

भाई की विधवा के मकान व खेत पर किया कब्जा, जेठ-जेठानी सहित सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज।

भाई की विधवा के मकान व खेत पर किया कब्जा, जेठ-जेठानी सहित सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज।

खुलासा न्यूज़।  छोटे भाई की विधवा व उसके बच्चे के हिस्से आए मकान व खेत को हड़प लेने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। धनेरू निवासी व हाल निवासी बिग्गाबास छोटूदेवी पत्नी दिवंगत नानूदास ने धनेरू निवासी अपने जेठ हीरदास पुत्र मोहनदास, जेठानी गीतादेवी, उसके पुत्र जेठूते नागरदास, राकेश, मोतीदास, नंददास पुत्र दूलदास, गोविंददास पुत्र जयरामदास के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मृत्यु 26-27 साल पूर्व हो गई। तब उसके व उसके ससुर के मध्य लिखित समझौता हुआ जिसमें पैतृक मकान व खेत में से 1/3 हिस्सा पांती उसे दिया गया। परिवादिया पति की मौत के बाद गांव धनेरू में स्थित मकान में रहने लगी और उसके हिस्सा पांति में आए खेत को काश्त करके अपना व अपने पुत्र का भरण पोषण करने लगी। ससुर की मौत के बाद उस मकान पर परिवादिया का ही कब्जा, उपयोग व उपभोग चला आ रहा है। तब आरोपी उसे तंग परेशान करते और खेत व घर से बेदखल करने की धमकी देते। करीब 20 वर्ष पहले उसके साथ मारपीट की व नाबालिग पुत्र को घर से निकाल दिया। परिवादिया अपने पीहर श्रीडूंगरगढ़ में ही रहने लगी। उसने बताया कि करीब एक साल पहले आरोपी एकराय होकर उसके घर में आए व घर पर कब्जा लिया व ताले तोड़ कर कमरे में रखा सामान चोरी कर लिया। मकान में तोड़ फोड़ कर दी और नए मकान का निर्माण करवा लिया। ये जानकारी मिलने पर 10 मई 2024 को परिवादिया गांव धनेरू गई तो देखा की आरोपियों ने उसके मकान पर नया मकान बना लिया व खेत में बने झोपड़े पर भी कब्जा कर लिया। जब उसने ओलमा दिया तो आरोपियों ने धक्का-मुक्की करते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |